गुना के प्राइवेट स्कूल ने 0.1990 हेक्टेयर सरकारी जमीन दबा ली थी, स्पोर्ट्स ग्राउंड बना लिया, नपाई हुई तो सच सामने आया 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
गुना के प्राइवेट स्कूल ने 0.1990 हेक्टेयर सरकारी जमीन दबा ली थी, स्पोर्ट्स ग्राउंड बना लिया, नपाई हुई तो सच सामने आया 

नवीन मोदी, GUNA. शहर के बीचों बीच मिशनरी की एक स्कूल के अंदर उपजे विवाद और हिंदू संगठन के भारी विरोध के बाद आखिरकार प्रशासन ने स्कूल के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त करा ही लिया और सुरक्षित करने के लिए तार फेंसिंग कराई। दरअसल , क्राइस्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल (चोधरन कॉलोनी) में बीते दिनों प्रार्थना के बाद बच्चे द्वारा भारत माता की जय नारा लगाने और उसे दंडित करने के बाद उससे उपजे विवाद के साथ जमीन का मुद्दा भी पूर्व विधायक के द्वारा उठाया गया था। उसके बाद राजस्व अमले ने नपाई की तो परिसर में सर्वे नंबर 708 की कुल 0.1990 हेक्टेयर सरकारी जमीन निकली। उक्त जमीन सरकारी दस्तावेजों में यह खेल मैदान के रूप में दर्ज है।



 उक्त जमीन के सीमांकन के बाद इसे कब्जे से मुक्त कराने की कार्रवाई होना थी। इसे लेकर शहरी तहसीलदार के राजस्व अमले ने सोमवार शाम व मंगलवार को पूरे दिन सीमांकन करवाया। इसके बाद क्राइस्ट स्कूल प्रबंधन ने अपने खर्च पर सरकारी जमीन के चारों ओर तार फेंसिंग करवा दी। वहीं, कुछ हजार स्क्वेयर फीट जमीन स्कूल परिसर के बाहर निकली, जिस पर कुछ लोगों द्वारा अपना-अपना दावा पेश किया जा रहा है। फिलहाल नगर पालिका ने सीमेंट के पोल लगाकर इसे सुरक्षित कर दिया है।



स्कूल का जिस स्कूल पर कब्जा था, वो समाधि के रूप में दर्ज थी



तहसीलदार कार्यालय से उपलब्ध जानकारी अनुसार, बीते दशक में जब बंदोबस्त हुआ, तब यह जमीन समाधि स्थल के रूप में दर्ज की गई थी। यहां पर गोसाईं समाज की समाधियां बनाई जाती थीं, क्योंकि इस समाज में दाह संस्कार की प्रथा नहीं होती। 1993-94 में तत्कालीन कलेक्टर ने इस जमीन का सर्वे करवाया। इसमें पटवारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट में कहा गया कि जमीन पर कोई समाधि नहीं है। तब इस जगह को खेल मैदान के रूप में दर्ज कर दिया गया, हालांकि तब भी यह सरकारी ही रही।



आप गुना की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं




  • गुना जिले से सामने आई लापरवाही की तस्वीर, बेटियों से कराई जा रही स्कूल के शौचालय की सफाई



  • जो जमीन स्कूल के कब्जे से निकली, उसका इस्तेमाल कैसे होगा?



    स्कूल परिसर में निकली 16 हजार वर्ग फीट में से ज्यादा जगह खाली निकली है। हालांकि, मुक्त कराई गई जमीन पूरी तरह स्कूल की अपनी भूमि से घिरी है। ऐसी स्थिति में 16000 वर्ग फीट की इस जमीन का आम लोग कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे, क्योंकि इस जमीन तक पहुंचने का रास्ता भी स्कूल परिसर से होकर जाता है।



    स्कूल और अफसर ने क्या कहा?



    गुना के तहसलीदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा ने कहा कि स्कूल परिसर में जो भी सरकारी जमीन थी, उसे मुक्त करा दिया गया है। इसे लेकर विस्तृत रिपोर्ट बुधवार को जारी कर दी जाएगी। वहीं, क्राइस्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य थॉमस कोलापिल्लई ने कहा कि राजस्व जांच के बाद निकली सरकारी जमीन के चारों ओर तार की फेंसिंग करवा दी गई है। स्कूल प्रबंधन ने अपने खर्च पर यह काम करवाया है। हम इस मामले में आगे कोई विवाद नहीं चाहते।


    MP News गुना प्रशासन ने सरकारी जमीन कराई खाली प्राइवेट स्कूल ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा गुना में सरकारी जमीन पर कब्जा Guna administration vacated government land private school occupied government land Government land occupied Guna एमपी न्यूज
    Advertisment